
Posts
Showing posts from June, 2021
- Get link
- X
- Other Apps
1. प्रिय छात्रों एवं अभिवावकगणों , मानवीय गुण अनुशासन तथा शिक्षा के अदभूत विकास के लिये संस्थान में उचित शैक्षणिक संसाधन के प्रबन्ध किये गये है साथ ही साथ आवश्यकता के अनुकूल संख्या मैं उच्च शिक्षा से सुसज्जित अनुभवी एवं कुशल प्रशिक्षण प्राप्त अध्यापक एवं अध्यापिकाओं को नियुक्त किया गया है इनके कुशल मार्गदर्शन में छात्र एवं छात्राओ को उचित शिक्षा प्रदान करने क लिये उपयुक्त वातावरण कि पृष्ट्भूमि तैयार कर छात्र एवं छात्राओ के मानसिक स्तर का आकलन करते हूए उनके विकास का श्रेष्ठतम बिन्दु पर पहचाने हेतु मरूधर विद्यापीठ शिक्षण संस्थान शिवदानपुरा बुढेर अति सुक्ष्म मनोवैज्ञानिक विधि से शिक्षा ज्ञान का प्रकाश पुंज प्रदान करने मे तत्पर है । इसलिये मुझे विश्वास है कि आप ऐसे संस्थान में प्रवेश लेने जा रहे है जिसमें उचत्तम शिक्षा एवम उत्तम भविष्य कि अपार संभावनाएं है अतः मै इस प्रांगण में आपके आगमन का स्वागत करता हूँ और इस नवीन सत्र में आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ । 2.अभिभावकों के नाम एक संदेश : - बच्चों में जीवन जीने के सलीके में बहुत बदलाव आ गया है। आज का नागरिक अपना जीवन अपने अंदाज में ...